Heavy Rain Alert : अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का तांडव, संभलकर निकलें घर से

Heavy Rain Alert : अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की बात मौसम विभाग ने कही है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

By Amitabh Kumar | July 3, 2025 5:16 AM
an image

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई गई है. मध्यप्रदेश में 2 से 6 जुलाई तक अत्यधिक बारिश हो सकती है. दोनों राज्यों में गरज-चमक, बिजली गिरने की संभावना और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला लगातार बना रहेगा. लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है.

उत्तर छत्तीसगढ़ में वर्षा का प्रभाव ज्यादा आएगा नजर

छत्तीसगढ़ में मौसमी सिस्टम के आगे बढ़ने से उत्तर क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ गई है. अगले पांच दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं. आज अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में वर्षा के अधिक प्रभाव की उम्मीद जताई है.

मानसून की ट्रफ लाइन के बारे में मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ऊपरी हवा में चक्रवाती हलचल भी है, जो करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली है.  यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए झारखंड की ओर जाएगा. दूसरी ओर, मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड, दीघा होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है. इसके अलावा एक और ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड तक 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक बनी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version