Heavy Rain Alert : आने वाले 2 दिनों में होगी बहुत भारी बारिश, संभलकर निकलें घर से

Heavy Rain Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जानें किन राज्यों में जारी किया गया है अलर्ट.

By Amitabh Kumar | July 6, 2025 7:40 AM
an image

Heavy Rain Alert : उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है. इसके थमने की संभावना कम नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य बारिश से सबसे अधिक प्रभावित दिख रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें आने वाले दिनों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने किन राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है.

6 जुलाई तक के प्रमुख मौसम अलर्ट

1. रेड अलर्ट वाले राज्य: हिमाचल प्रदेश (कांगड़ा, सिरमौर, मंडी), पुणे (घाट क्षेत्र), पंजाब
2. ऑरेंज अलर्ट वाले राज्य : झारखंड, मुंबई (पालघर, रायगढ़), हरियाणा
3. भारी बारिश की चेतावनी वाले राज्य: दिल्ली, बेंगलुरु, राजस्थान

रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों के लोगों को घर के अंदर रहने, यात्रा से बचने और सरकारी सलाह का पालन करने की अपील विभाग की ओर से की गई है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में कम हो सकती है बारिश

राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रियता जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में छह जुलाई से कमी होने की संभावना है. मौमस विभाग के अनुसार इसी तरह बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन हो सकती है. हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी.

झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.  आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जबकि लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.

बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में कम दबाव बनने की संभावना है. इससे राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों में सात से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम वर्धमान, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा जिलों में भी सात से 11 सेमी तक भारी बारिश होने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version