Heavy Rain And Flood: पूर्वोत्तर में बाढ़ से तबाही, 36 की मौत, मिजोरम में स्कूल बंद, 5 लाख से अधिक लोग प्रभावित

Heavy Rain And Flood: पूर्वोतर के राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी है. बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है, तो 5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस बीच बाढ़ के कारण मिजोरत में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, तो त्रिपुरा सरकार ने यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी किया है.

By ArbindKumar Mishra | June 4, 2025 8:24 AM
an image

Heavy Rain And Flood: पूर्वोत्तर में बाढ़ और भूस्खलन के कारण असम में सबसे अधिक 11 लोगों की जान गई है, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश में 11, मेघालय में छह, मिजोरम में पांच, सिक्किम में तीन और त्रिपुरा में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मिजोरम के 10 जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

मिजोरम में भारी बारिश के कारण 10 जिलों के सभी स्कूल मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहे. बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन हुआ और चट्टान गिरने की घटनाएं हुईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर सैतुअल को छोड़कर सभी जिला प्रशासनों ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. आइजोल जिले के सभी स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा के लिए तीन जून को बंद रखने की सलाह दी जाती है. मिजोरम में भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाओं में अब तक म्यांमा के तीन शरणार्थियों सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 5.35 लाख से अधिक लोग प्रभावित, पीएम मोदी ने हिमंत से की बात

असम में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को भी गंभीर बनी रही और 20 से अधिक जिलों में 5.35 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से फोन पर बात कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें केंद्र सरकार से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), गुवाहाटी ने मंगलवार के लिए चार जिलों धुबरी, दक्षिण सलमारा मानकाचर, ग्वालपारा और कोकराझार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. राज्य के 11 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. ‘ बाढ़ और भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है, जबकि दो अन्य लापता हैं. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण राज्य में सड़क, रेल और नौका सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

मणिपुर में बाढ़ से 56,000 से अधिक लोग प्रभावित, 10,477 घर क्षतिग्रस्त

मणिपुर में नदियों के उफान पर आने और तटबंधों के टूटने से आई बाढ़ से 56,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें कहा गया है कि बाढ़ से 10,477 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 56,516 लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित लोगों के लिए कम से कम 57 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर इंफाल ईस्ट जिले में हैं, जो राज्य में सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिला है. पिछले पांच दिनों में राज्य भर में भूस्खलन की 93 घटनाएं हुई हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version