Heavy Rain: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का कहर, आ गया IMD का अलर्ट

Heavy Rain: भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक देश के अलगअलग राज्यों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

By Neha Kumari | August 4, 2025 2:39 PM
an image

Heavy Rain: भारतीय मौसम विभाग ने देश भर में अगले 3 से 5 दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने इस दौरान कई इलाकों में आंधी-तूफान की भी संभावना जताई है.

उत्तर भारत

  • उत्तराखंड में 4 से 10 अगस्त तक अत्यधिक बारिश होने की संभावना है.
  • हिमाचल प्रदेश में 4 से 8 अगस्त तक गरजचमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है.
  • जम्मू कश्मीर और पंजाब में 4 और 5 अगस्त को, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 4 से 6 अगस्त तक, और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 और 5 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

पूर्व और मध्य भारत

  • पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 से 9 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है.
  • बिहार में 4 से 9 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है.
  • ओडिशा में 6 और 7 अगस्त को, और झारखंड में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.

उत्तरपूर्व भारत

  • अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 4 से 10 अगस्त तक गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
  • नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 4 से 8 अगस्त तक अत्यधिक बारिश होने की संभावना है.

दक्षिण भारत

  • केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 5 और 6 अगस्त को अलगअलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
  • तमिलनाडु, केरल और माहे में 4 से 8 अगस्त तक, और कर्नाटक में 48 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.
  •  इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है.

पश्चिम भारत:

मराठवाड़ा में 6 और 7 अगस्त को, कोंकण और गोवा में 7 और 8 अगस्त को, और मध्य महाराष्ट्र में 8 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े: Chain Snatching: कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग का शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़े: Indian Railway: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगस्त में इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version