अरब सागर में बना भारी दबाव का क्षेत्र, 7 दिनों तक भयंकर बारिश, IMD का अलर्ट जारी

Heavy Rain Warning: देश के कई इलाकों में आने वाले दिनों में भारी से अति बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके जल्द ही एक गहरे डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 6 से 7 दिनों तक भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | May 24, 2025 3:13 PM
feature

Heavy Rain Warning: देश के कई हिस्सों में आने वाले 5-6 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने भयंकर बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो जल्द ही एक डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके कारण खास कर तटीय इलाकों में बहुत भयंकर बारिश हो सकती है.

अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र

  • मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण कोंकण-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 23 मई की शाम के आसपास एक अवदाब में और तीव्र होने की संभावना है.
  • पश्चिमी तट गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल पर अगले 6 से 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. कोंकण और गोवा में 22 से 24 मई तक और तटीय कर्नाटक में 24 मई को अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.
  • केरल में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.

देश भर में मौसमी सिस्टम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव व कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों तक बढ़ गया है. अगले 3 से 4 दिनों के भीतर केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन सकती है. उत्तरी कर्नाटक-गोवा तट के पास से एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य अरब सागर पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव बना है, जो उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए 23 मई तक एक डिप्रेशन में बदल सकता है.

अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश

अगले 24 घंटे के दौरान कोंकण और गोवा, उत्तर तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार में हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश बारिश हो सकती है. इसके अलावा 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. झारखंड, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ और लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: आगामी 6-7 दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश, 15 राज्यों में वॉर्निंग, IMD का हाई अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version