Heavy Rain Alert: 15 मई तक मौसम का प्रकोप, आंधी-बिजली और तेज बारिश, IMD का Alert
Heavy Rain Warning: मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई राज्यों में 15 मई तक बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान कई इलाकों में तेज हवा भी चलने की संभावना है.
By Pritish Sahay | May 12, 2025 8:27 PM
Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में पूर्वानुमान जताया है कि 12 मई तक उत्तर-पश्चिम भारत में और 13 मई तक पश्चिम और मध्य भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा 11 से 15 मई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए Heavy Rain Alert जारी किया है. IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 मई के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ने की संभावना है.
देशभर में मौसमी सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में अपनी धुरी पर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. एक ट्रफ सौराष्ट्र से पूर्व मध्य अरब सागर तक निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तर पूर्व अरब सागर से होकर गुजर रही है. मराठवाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजर रही है. निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तर पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्रों पर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है.
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम (Heavy Rain Warning)
आईएमडी के मुताबिक 12 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,
उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बारिश और तेज हवा की संभावना है.
इस दौरान बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
पश्चिम भारत का मौसम (Heavy Rain Warning)
12 से लेकर 15 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र में आंधी, बिजली और तेज हवा चल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति 40 से 50 किमी से लेकर 60 किमी प्रति घंटे से तक हो सकती है.
12 और 13 मई को कोंकण और गोवा में आंधी बारिश का दौर दिख सकता है.
13 मई तक मराठवाडा 12 मई को गुजरात में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.