भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
मौसमी तंत्र के प्रभाव से जयपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, भरतपुर कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र के मुताबिक कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. दो अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा और राजस्थान में भारी बारिश
स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 4 दिनों में हरियाणा और राजस्थान में बारिश की तीव्रता और क्षेत्र दोनों बढ़ेंगे. अगले 24 घंटों में इन इलाकों में तेज और तेज गति से बारिश होने की संभावना है.
अगले 48 घंटों में भारी बारिश
दक्षिण हरियाणा और उत्तर राजस्थान में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना है, जिसमें अगले 24 घंटे सबसे ज्यादा असरदार होंगे. राजस्थान के गंगानगर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, महाजन, चूरू और पिलानी में भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा और राजस्थान में बढ़ेगा बारिश का दायरा
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 2 और 3 अगस्त को बारिश का क्षेत्र राजस्थान में और फैलेगा और हरियाणा के अधिक हिस्सों को कवर करेगा. महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, बूंदी और कोटा जैसे स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है.
4 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश और बाढ़ का खतरा
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अगस्त को राजस्थान के कई हिस्सों में स्थिति और गंभीर हो सकती है. अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे स्थानीय स्तर पर बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है.