Very Heavy Rain Alert: 4 से 5 दिन भारी से अति भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज, इन राज्यों के लिए IMD का हाई अलर्ट
Very Heavy Rain Alert: मानसून का तांडव अभी जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6 से 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 24 से 27 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में अगले 48 घंटों के दौरान नबरंगपुर, कोरापुट, नुआपाड़ा और मलकानगिरी जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
By Pritish Sahay | July 24, 2025 5:35 AM
Very Heavy Rain Alert: 24 से लेकर 27 जुलाई के दौरान देश के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 27 जुलाई के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 6 से 7 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा है लो प्रेशर एरिया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जाहिर किया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके कारण 24 से 28 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग के ऊपर चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है जिसके कारण अगले दो दिनों में उस इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. निम्न दबाव प्रणाली और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण, दक्षिण बंगाल में बारिश बढ़ने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में जोरदार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 28 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि 24 और 25 जुलाई को दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और पुरुलिया जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम प्रणाली के कारण उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में 26 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने ओडिशा के लिए जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा “उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से ओडिशा में अगले 48 घंटों के दौरान नबरंगपुर, कोरापुट, नुआपाड़ा और मलकानगिरी जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य के अधिकांश जिलों में 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.”
#WATCH | IMD Bhubaneswar Director Dr Manorama Mohanty says, "…A low-pressure area is likely to form over the North Bay of Bengal. Under its influence, Odisha is expected to experience heavy to very heavy rainfall accompanied by gusty winds in districts like Nabarangpur,… pic.twitter.com/km6A9hW59F
दिल्ली में बीते दिन यानी बुधवार सुबह से ही जोरदार बारिश होती रही. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. इसके कारण यातायात भी बाधित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जाहिर किया है कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा.
तेलंगाना में अगले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान
तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में कई इलाकों में बारी से बहुत भारी हो सकती है. भारी बारिश के कारण हैदराबाद कई जगहों पर जलभराव हो गया है. साथ ही प्रशासन ने 141 स्थलों की पहचान की गई जहां विशेष टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.