उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 5 लोगों की गई जान

Helicopter Crash in Uttarkashi: उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत और दो गंभीर घायल हुए हैं. हादसा गंगनानी के पास नाग मंदिर क्षेत्र में हुआ, राहत और बचाव टीमें मौके पर रवाना हो चुकी हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | May 8, 2025 10:05 AM
an image

Helicopter Crash in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. देहरादून से तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ान भर रहा एक हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास नाग मंदिर क्षेत्र में क्रैश हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

यह हेलीकॉप्टर चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा था, लेकिन गंगनानी के आगे नाग मंदिर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीम हरकत में आ गई है। घटनास्थल की ओर आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम रवाना कर दी गई है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया संज्ञान

उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.”

उन्होंने जानकारी दी कि SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं. उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता देने और हादसे की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि वह निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version