High Court Chief Justice: झारखंड, पटना समेत 5 हाईकोर्ट को मिले नये चीफ जस्टिस, 4 CJ का तबादला

High Court Chief Justice: झारखंड, पटना सहित 5 हाईकोर्ट में पांच नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संजीव सचदेवा, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (मध्य प्रदेश) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. तरलोक सिंह चौहान, जस्टिस (हिमाचल प्रदेश) को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया.

By ArbindKumar Mishra | July 14, 2025 8:36 PM
an image

High Court Chief Justice: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड, पटना, कर्नाटक, गुवाहाटी और झारखंड हाईकोर्ट में नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति की है. विभु बाखरू, जस्टिस (दिल्ली) को कर्नाटक हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, आशुतोष कुमार, कार्यवाहक चीफ जस्टिस, (पटना) को गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, विपुल मनुभाई पंचोली, जस्टिस, (पटना) को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस, तरलोक सिंह चौहान, जस्टिस (हिमाचल प्रदेश) को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

4 चीफ जस्टिस का तबादला

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 चीफ जस्टिस का तबादला कर दिया है. जिसमें मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट से मद्रास हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित किया गया है, अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाई कोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित किया गया है, एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट से त्रिपुरा हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित किया गया है, केआर श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version