Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के सियासी संकट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पांच साल तक चलेगी. जब से मैं राज्य का सीएम बना हूं, तब से जयराम ठाकुर ऑपरेशन लोटस में व्यस्त हैं. किसी को भी सत्ता का इतना भूखा नहीं होना चाहिए. लोगों ने हमारी सरकार चुनी है और हम पांच साल तक सत्ता में रहेंगे.
#WATCH | On Himachal Pradesh political crisis, CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "Our government will run for 5 years…Since the day I became CM of the state, Jairam Thakur has been busy doing 'Operation Lotus.' Nobody should be as hungry for power as they are. People have elected… pic.twitter.com/1TuAAmMkuM
— ANI (@ANI) March 1, 2024
मैं उनकी साजिश का शिकार नहीं बनूंगा- सीएम सुक्खू
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक सार्वजनिक रैली में के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं यहां राज्य के लोगों के लिए हूं. मेरा काम आपके और आपके कल्याण के लिए समर्पित होगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि मैं कभी भी उनकी साजिश का शिकार नहीं बनूंगा. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को जब बजट सदन में पारित होने के लिए तैयार था, तब 27 फरवरी को वे अध्यक्ष के पास गए और उन्हें धमकी दी, यह उनकी मानसिकता है. सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा अपनी ईमानदारी बेच दी है.
#WATCH | At a public rally in Himachal Pradesh's Solan, State Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu says, "I am here for the people of the state. My work will be devoted to you and your welfare, I would never be the victim of their conspiracy…On February 28, when the budget was… pic.twitter.com/iJqgi6nbpm
— ANI (@ANI) March 1, 2024
छह बागी विधायकों से मिला मंत्री विक्रमादित्य सिंह
गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी चेज हैं. राज्यसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व में हलचल है. एक समय लगने लगा था कि प्रदेश सरकार गिर सकती है. हालांकि राजनीतिक हालात में अब सुधार है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली जाने से पहले अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के छह विधायकों से हरियाणा के पंचकूला में मुलाकात की. जिसके बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को ही बताया था कि कांग्रेस के कुछ बागियों ने उनसे संपर्क किया है और वे वापस आना चाहते हैं. जिस पर सुक्खू ने कहा कि उन्होंने बागियों को शीर्ष नेतृत्व से बात करने को कहा है.
बता दें, हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में कांग्रेस के छह बागियों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया था. इसके बाद, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने शिमला में पार्टी विधायकों से बात करने के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी. इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा में राज्य के बजट के लिए मतदान पर पार्टी व्हिप का कथित तौर पर उल्लंघन करने के चलते संबंधित छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया.‘क्रॉस वोटिंग’ के घटनाक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिपरिषद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, लेकिन पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने अपना रुख नरम कर लिया.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Bengaluru Blast: कैफे में रखा था विस्फोटक..! सीएम सिद्धारमैया का बड़ा बयान- यहां देखिए CCTV फुटेज
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी