600 बसें पंजाब में नहीं रुकेंगी, जानें कारण

Himachal Pradesh 600 Buses: पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमले के बाद हिमाचल सरकार ने कड़ा रुख अपनाया.

By Aman Kumar Pandey | March 23, 2025 8:28 AM
an image

Himachal Pradesh 600 Buses: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की बसों पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को शिमला में स्पष्ट किया कि जब तक पंजाब में हिमाचल की बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक 600 बसें पंजाब में न तो रुकेंगी और न ही बस अड्डों पर पार्क होंगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

पंजाब-हिमाचल के डीजीपी में हुई बातचीत

हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से इस मामले पर बातचीत की है. इसके अलावा, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पंजाब के सीएम से दोबारा संपर्क किया है. अब हिमाचल सरकार इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाने की तैयारी में है. अगर हालात जल्द काबू में नहीं आए तो कुछ रूट सस्पेंड करने का फैसला लिया जा सकता है. कुछ बसों को पंजाब बॉर्डर तक ही चलाने की योजना भी बनाई जा रही है.

अमृतसर में 4 बसों पर हमला, खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए

शनिवार रात अमृतसर के बस स्टैंड पर कुछ अज्ञात लोगों ने HRTC की 4 बसों के विंडशील्ड तोड़ दिए और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिख दिए. घटना के समय बसों में कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.

खरड़ में भी हुई थी बसों को निशाना बनाने की कोशिश

यह घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले मोहाली के खरड़ में भी कुछ अज्ञात लोगों ने HRTC की एक बस की विंडशील्ड और खिड़कियां तोड़ दी थीं. लगातार हो रही इन घटनाओं ने हिमाचल सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

विवाद की जड़ – भिंडरावाले के झंडे हटाने से उपजा तनाव

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों की बाइकों से आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे उतार दिए थे. इसके बाद दल खालसा और सिख यूथ ऑफ पंजाब के कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए होशियारपुर में HRTC बसों और कुछ निजी बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चिपका दीं.

सरकार का सख्त संदेश – सुरक्षा नहीं तो बस सेवा बंद

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार अपने यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगी. यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो हिमाचल की बसें पंजाब में संचालित नहीं होंगी और आवश्यक होने पर बस रूट्स भी सस्पेंड कर दिए जाएंगे. फिलहाल, सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुस्कान-साहिल के अलावा और भी कातिल?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version