Himachal Pradesh Accident: मंडी में बस और लाहौल-स्पीति में ट्रैवलर खाई में गिरी, कुल 3 की मौत, दर्जनों घायल

Himachal Pradesh Accident: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में कुल 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. सोमवार को लाहौल स्पीति में ट्रैवलर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, तो मंगलवार को मंडी में एक बस खाई में गिर गई, जिसमें एक की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 17, 2025 3:33 PM
an image

Himachal Pradesh Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंडी-जाहू मार्ग पर पत्रीघाट के निकट मंगलवार की सुबह एक बस के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं. जिनमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा तब हुआ जब बस जाहू से मंडी जा रही थी. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू किया है, लेकिन भारी बारिश के कारण इसमें बाधा आ रही है.

लाहौल-स्पीति में वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, 22 घायल

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार शाम को कोकसर-रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फु के समीप हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या की तो पुष्टि कर दी थी, लेकिन घायलों की संख्या पहले स्पष्ट नहीं थी. उन्होंने बताया कि वाहन में कुल 24 लोग सवार थे. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद मनाली में एक अस्पताल ले जाया गया.

हादसे की होगी जांच

मृतकों की पहचान हरियाणा में करनाल निवासी मोनिका (28) और फरीदाबाद निवासी रवि मेहता (32) के रूप में की गयी है. घायल लोग हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश से हैं. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रश्मि शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चालक से चूक हुई होगी. मामले की जांच जारी है. दुर्घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद तीन पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियानों में मदद की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version