Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 4 हुई, 7 अब भी लापता
Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही मची है. कांगड़ा में अचानक आई बाढ़ से कई लोग बह गए. मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है, जबकि अब भी 7 लापता लोगों की तलाश जारी है.
By ArbindKumar Mishra | June 26, 2025 8:51 PM
Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बुधवार को अचानक आई बाढ़ से प्रभावित एक जलविद्युत परियोजना स्थल से दो और शव बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. कांगड़ा की अतिरिक्त उप मजिस्ट्रेट शिल्पा बेक्टा ने बताया कि बुधवार को दो शव बरामद किए गए, जबकि गुरुवार को दो और शव बरामद हुए. कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर निवासी चैन सिंह, चंबा निवासी आदित्य ठाकुर और उत्तर प्रदेश निवासी प्रदीप वर्मा और चंदन के रूप में हुई है.
लापता लोगों की तलाश जारी
कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने से आई बाढ़ के बाद से लापता 7 लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. परियोजना स्थल के निकट जंगल से बचाए गए चंबा जिले के लवली ने बताया कि शिविर में 13 लोग थे, जिनमें से पांच लोग पहाड़ियों की ओर भाग गए, जबकि शेष लोग तेज बहाव में बह गए. एक मजदूर दया किशन ने कहा, “हमने बाढ़ को आते देखा और सुरक्षित स्थान पर भागने से पहले नीचे के लोगों को सचेत करने के लिए चिल्लाए.”
इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना स्थल के पास 15-20 श्रमिकों के बह जाने की आंशका
कांगड़ा जिले के मनुनी खड्ड में इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना स्थल के पास एक श्रमिक कॉलोनी में रह रहे लगभग 15-20 श्रमिकों के खनियारा मनुनी खड्ड में जल स्तर बढ़ने के कारण बह जाने की आशंका है. वहां पर अचानक बाढ़ आने से दो लोगों की मौत हो गयी. कुछ लापता व्यक्तियों को बचा लिया गया है, लेकिन प्राधिकारियों ने बचाये गये लोगों की वास्तविक संख्या स्पष्ट नहीं की है.