हिमाचल प्रदेश में बादल फटा : पांच की मौत, स्कूल-काॅलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आयीं हैं. भूस्खलन की वजह से कई रोड ब्लाॅक है और कई पर आवागमन बाधित है. शिमला चंडीगढ़ रोड भी इस वजह से बाधित हो गया है.

By Rajneesh Anand | August 14, 2023 9:44 AM
an image

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने की घटना हुई है जिसमें पांच लोगों के मारे जाने और तीन के लापता होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार इस घटना में दो घर और एक गौशाला बह गये. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों की ओर से दी गयी है.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आयीं हैं. भूस्खलन की वजह से कई रोड ब्लाॅक है और कई पर आवागमन बाधित है. शिमला चंडीगढ़ रोड भी इस वजह से बाधित हो गया है. ट्रकों और बसों का परिचालन इस सड़क पर बंद कर दिया गया है.


स्कूल और काॅलेज बंद

कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य ने जानकारी दी है कि जादोन गांव में बादल फटन से पांच लोगों की मौत हुई है और तीन लोग लापता हैं. इस घटना के बाद बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है. सभी स्कूलों और काॅलेज को 14 अगस्त के लिए बंद कर दिया गया है. पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं आज स्थगित कर दी गयी हैं.

Also Read: Weather Forecast LIVE: उत्तराखंड में आफत की बारिश, जानें UP-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version