Himachal Pradesh Election 2022 : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. जी हां…चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रदेश के चुनाव में जीत का दावा किया है. जहां कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सूबे के दौरे पर थीं. वहीं आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह यहां पहुंच रहे हैं.
इस बीच आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है जबकि 19 अक्टूबर को पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा. हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख 12 नवंबर तय की गयी है. इसका मतलब यह है कि नये कांग्रेस अध्यक्ष के सामने पहली ही चुनौती से पार पाने के लिए एक महीने से भी कम का समय रह जाएगा.
पीएम मोदी से मिले अमित शाह
भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में यह बैठक हुई जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यह बैठक हुई जिसके कई मायने लगाये जा रहे हैं.
Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों का चयन कर सकती है कांग्रेस, 29 सीटों पर हो सकता है फैसला
हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए ‘आप’ तैयार
इधर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वह इस हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए तैयार है और जनादेश हासिल करने को लेकर आश्वस्त है. पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं.. पार्टी द्वारा हिमाचल प्रदेश के हर गांव में गठित किये गये दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मतदाताओं तक आप का संदेश पहुंचाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं.
पिछले चुनाव का परिणाम
यहां चर्चा कर दें कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भाजपा की सरकार है, लेकिन इस बार ‘आप’ के कारण चुनाव के त्रिकोणीय होने की संभावना जतायी जा रही है. प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीट हैं, लेकिन 2017 के चुनाव में भाजपा ने 44 सीट पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत हासिल करके सरकार का गठन किया था. वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 21 सीट मिली थी. प्रदेश में पात्र मतदाताओं की संख्या 55 लाख से अधिक है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी