Watch Video : हिमाचल के मलाणा पावर प्रोजेक्ट का डरावना वीडियो आया, नदी में बह गई गाड़ियां

Watch Video : हिमाचल के मलाणा पावर प्रोजेक्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. जो काफी डरावना है. भारी बारिश के बाद नदी उफान पर है और कई वाहन पानी में बह गए हैं.

By Amitabh Kumar | August 3, 2025 10:56 AM
an image

Watch Video : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार शाम से फिर से हुई भारी बारिश के कारण राज्य में 400 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में (जहां से कुल्लू-मनाली जाने वाला मुख्य हाईवे गुजरता है) 174 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, चंबा जिले में भी 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. ब्यास नदी और इसकी सहायक नदियों में बाढ़ आने के कारण हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीरा के पास नदी पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दरारें आ गईं. फ्लैश फ्लड के कारण मलाणा-2 हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के कॉफरडैम में दरार आने की खबरें और वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में एक डम्पर ट्रक, एक रॉक ब्रेकर और एक कार को मलाणा नदी में बहते हुए देखा जा सकता है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

ऊना में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शुक्रवार रातभर हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. जिले में शुक्रवार शाम से अब तक करीब 222.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण सड़कों, बाजारों और अन्य इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है और कुछ घरों में भी पानी घुस गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : तेंदुआ बछड़े पर झपटा, मारने ही वाला था कि गाय दौड़ी उस ओर, देखें फिर क्या हुआ

खबरों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण स्थानीय वाहन चालकों और दुकानदारों को काफी परेशानी हुई. पास के पतंजलि स्टोर के पीछे बने घरों में करीब 10 फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों पर शरण लेनी पड़ी. बाढ़ जैसे हालात की वजह से औद्योगिक क्षेत्र, रिहायशी इलाकों और सरकारी दफ्तरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version