12 फरवरी की बड़ी खबरें…
-
कतर ने आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया है जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. साथ ही केंद्र सरकार ने इस फैसले का स्वागत किया है.
-
बिहार में आज फ्लोर टेस्ट होने वाला है. इससे पहले जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बहुमत साबित करने के दावे कर रही है वहीं, तेजस्वी यादव की राजद का भी कहना है कि बिहार में एक और खेला होगा.
-
पाकिस्तान आम चुनाव के परिणाम पर अभी तक स्पष्टता नहीं मिल पाई है. देश में राजनीतिक संकट बरकरार है. पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार ने PML-N पर धांधली का आरोप लगाया है वहीं, पीपीपी का अभी तक कोई साफ स्टैन्ड नहीं आ पाया है.
-
झारखंड में हेमंत सोरेन मामले में आज ईडी की रिमांड खत्म होने वाली है. प्रवर्तन निदेशालय आज उन्हें फिर कोर्ट के सामने पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है.
-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज अयोध्या राम मंदिर पहुंचेंगे. खबरों की मानें तो दोनों साथ में वहां पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे.
-
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. अपोलो अस्पताल ने बीते दिन बयान जारी कर बताया कि अभिनेता को Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया था, जिसका ब्रेन से संबंध है. हालांकि अब वो ठीक है.
अन्य बड़ी खबरों पर नजर
बिहार में सियासत का सस्पेंस बरकरार, बजट सत्र की होगी हंगामेदार शुरूआत, ‘विश्वास’ से पहले आयेगा ‘अविश्वास’
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है. महागठबंधन की सरकार हटने और एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद राज्य में राजनीतिक रस्साकशी चल रही है. सरकार ने भी वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए विधानसभा सचिवालय को संकल्प दिया है. वहीं, विधानसभा सचिवालय ने 12 फरवरी के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही तय कर दी है. विस्तृत खबर
कतर की जेल से रिहा हुए 8 पूर्व नौसैनिक, 7 लौटे भारत, मोदी सरकार की बड़ी जीत
कतर ने आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया है जिसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा कतर ने किया जिनपर जासूसी का आरोप लगा था. विस्तृत खबर
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती अब ICU से बाहर, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
जब से दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तब से ही फैंस उनके सेहत को लेकर चिंतित है. सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया था. विस्तृत खबर
महिला समूह की दीदियों का महासम्मेलन आज, सीएम चंपाई सोरेन करेंगे उद्घाटन
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की दीदियों का महासम्मेलन सोमवार 12 फरवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन करेंगे. विस्तृत खबर
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी