कश्मीर में सुरक्षा के टाइट इंतजाम: जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षा के पूरे इंचजाम किए गये हैं. पूरे कश्मीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर एक हाई लेवल बैठक भी की है. बता दें अमित शाह का कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब पूरा कश्मीर आतंकियों के हमले से बेहाल है. कई आम नागरिक आतंकियों के निशाने पर आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
शाह के दौरे से पहले छह जगहों पर छापेमारी, आठ आतंकी धराये: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार को 12वें दिन भी पुंछ के जंगलों में आतंकियों की तलाश जारी रही. इधर, एनआइए ने छह जगहों पर छापेमारी की और आठ आतंकियों को धर दबोचा. इससे पहले, भाटाधुलियां जंगल में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ चली.
सूत्रों का कहना है कि जंगल में कुछ और आतंकी भी हो सकते हैं. जंगल के अंदर जवान दाखिल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उस जगह तक नहीं पहुंच पाये हैं, जहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इसलिए जवान आतंकियों के उस ठिकाने तक पहुंचकर ही आखिरी कार्रवाई को अंजाम देंगे.
जम्मू-कश्मीर से यूपी के जेलों में शिफ्ट हो रहे आतंकी: जम्मू-कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद कुख्यात पत्थरबाज, ओवर ग्राउंड वर्कर और आतंकियों के मददगारों को अब प्रदेश के बाहर की जेलों में शिफ्ट किया जायेगा ताकि घाटी की शांति में खलल डालने की पाकिस्तानी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके. पीएसए के तहत निरुद्ध 26 देश विरोधी तत्वों को आगरा भेजने का फैसला किया गया है.
Posted by: Pritish Sahay