Husband Murder : बेवफा पत्नियों का कहर! पति बनते हैं सॉफ्ट टारगेट, प्रेमी संग मिलकर करवा देती है मर्डर

Husband Murder : सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी. राज, सोनम का पूर्व प्रेमी था और वही इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पढ़ें ऐसे कुछ मामले जिसमें पति की हत्या पत्नी ने करवा दी.

By Amitabh Kumar | June 9, 2025 1:50 PM
an image

Husband Murder : मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ी बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान तैयार किया. शादी से पहले सोनम और राज के बीच प्यार था. राज इंदौर में सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, जहां दोनों की मुलाकात हुई और रिश्ता शुरू हुआ. सोनम से उम्र में राज पांच साल छोटा है. पुलिस के मुताबिक, राज ने हत्या की साजिश रची और भाड़े के लोगों को सुपारी दी गई. इसी प्रेम के चलते यह खौफनाक कदम उठाया गया.

इससे पहले भी कई ऐसे प्रेम प्रसंग के मामले सामने आ चुके है जिसमें शादी के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. ऐसे ही चार मामले के बारे में आपको बताते हैं जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी.

देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना

साल 2025 के अप्रैल के महीने में उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहा एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की. 38 वर्षीय नौशाद अहमद नामक पीड़ित 10 दिन पहले ही दुबई से लौटा था. मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में उसके घर से करीब 55 किलोमीटर दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक खेत में उसका क्षत-विक्षत शव मिला था.

सौरभ हत्याकांड और नीला ड्रम याद है न

रिश्तों और भरोसे के कत्ल की बात आती है तो मेरठ की कहानी जेहन में खुद आ जाती है. मेरठ के सौरभ हत्याकांड में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. 3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. यही नहीं शव के टुकड़े करके नीले ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया गया था. इसके बाद दोनों घूमने निकल गए. जब वे लौटे, तब इस हत्या का खुलासा हुआ. फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों सलाखों के पीछे हैं.

सांप काटने का नाटक करने वाली पत्नी

मेरठ में अमित कुमार की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए रविता ने अमित के शव के पास सांप रख दिया और कहा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है. लेकिन इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई और सच छिप न सका. जांच में पता चला कि रविता और अमरदीप ने मिलकर अमित की गला घोंटकर हत्या की थी.

प्रेमी ने पति को गोली मार दी

अप्रैल में बिजनौर के फारूक की हत्या कर दी गई. फारूक सऊदी में काम करता था और गांव लौटा था. उसे पता चला कि उसकी पत्नी अमरीन का गांव के मेहरबान से प्रेम प्रसंग है. फारूक ने अमरीन की पिटाई की, जिससे नाराज होकर अमरीन ने मेहरबान के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची. फिर मेहरबान और उसके साथी उमर ने फारूक को गोली मार दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version