Hyundai : हुंडई मोटर इंडिया ने पंकज त्रिपाठी को बनाया नया ब्रांड एंबेसडर

Hyundai : हुंडई मोटर इंडिया, जो देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है, उसने प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

By Amitabh Kumar | May 31, 2025 12:48 PM
an image

Hyundai : हुंडई मोटर इंडिया देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है. उसने मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने बताया कि पंकज त्रिपाठी, जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, हुंडई इंडिया की विश्वसनीयता, समानता और देश के विविध दर्शकों से जुड़ाव के मूल्यों को दर्शाते हैं. इस साझेदारी के साथ, हुंडई ने अपने पहले से ही प्रभावशाली एंबेसडर लाइनअप को और मजबूत किया है.

हुंडई मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, “HMIL में, हम प्रगति और प्रेरणा की कहानियों का जश्न मनाते हैं. हमें पंकज त्रिपाठी का हमारे हुंडई परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. उनकी सादगी, असाधारण प्रतिभा और व्यापक अपील हमारे मूल्यों और ‘मानवता के लिए प्रगति’ के दृष्टिकोण के साथ गहराई से मेल खाती है. हमें उम्मीद है कि हम मिलकर पूरे भारत में अपने ग्राहकों से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा सकेंगे.”

पंकज त्रिपाठी ने भी इस मौके पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “हुंडई मोटर इंडिया के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह एक ऐसा ब्रांड है जो लंबे समय से नवाचार, भरोसे और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है. मेरी पहली कार भी एक हुंडई थी, और वर्षों से यह मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है. एक ऐसा व्यक्ति होने के नाते जो सादगी, ईमानदारी और अपनी जड़ों से जुड़े रहना पसंद करता है, मुझे हुंडई के मूल्यों से भावनात्मक समानता महसूस होती है. इस साझेदारी के माध्यम से हम देशभर के लोगों से तकनीक ही नहीं, बल्कि मूल्यों और कहानियों के स्तर पर भी जुड़ सकेंगे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version