Home Badi Khabar मैं समस्याएं सुनने और उन्हें दूर करने में मदद करने आया हूं, तमिलनाडु के इरोड में बोले राहुल गांधी

मैं समस्याएं सुनने और उन्हें दूर करने में मदद करने आया हूं, तमिलनाडु के इरोड में बोले राहुल गांधी

0
मैं समस्याएं सुनने और उन्हें दूर करने में मदद करने आया हूं, तमिलनाडु के इरोड में बोले राहुल गांधी

चेन्नई : तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के करने पहुंचे राहुल गांधी ने रविवार को इरोड में कहा कि मैं यहां आपको यह बताने नहीं आया हूं कि आपको क्या करना है या आपसे अपने मन की बात करने नहीं आया हूं. मैं यहां आपकी समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने में मदद करने के लिए आया हूं. कांग्रेस नेता अपने तीन दिन के तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन राहुल इरोड में रैलियां कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल का शानदार स्वागत किया.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज शनिवार को कोयंबटूर से किया. राहुल ने आरोप लगाया कि राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार ने केंद्र सरकार के साथ समझौता कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं वो करवाने के लिए सीबीआई एवं दूसरी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.

कांग्रेस नेता ने सहयोगी द्रमुक का उल्लेख किये बगैर कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों के साथ मिलकर काम करूंगा ताकि आप लोगों को वो सरकार मिल सके जिसके वे हकदार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु में एक ऐसी सरकार लाने में मदद करना चाहता हूं जो सही मामलों में गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे एवं मझोले कारोबारियों का सम्मान करती हो.’

Also Read: कांग्रेस ने कराई थी सुभाष चन्द्र बोस की हत्या- BJP नेता साक्षी महाराज का विवादित बयान
अन्नाद्रमुक और कांग्रेस की रिश्तों में खटास

द्रमुक और कांग्रेस के रिश्तों में उस वक्त तनाव दिखा जब हाल ही में द्रमुक ने कहा कि वह पुडुचेरी में सभी 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पुडुचेरी में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है. राहुल गांधी के चुनावी अभियान में भी अब तक द्रमुक के पदाधिकारी नजर नहीं आए हैं.

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल

उन्होंने दावा किया, ‘नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह किसी को भी खरीद सकते हैं. वह नहीं समझते कि वह बिकने के लिए तैयार हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि तमिलनाडु भी बिकने के लिए तैयार है.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘सिर्फ तमिल लोग तमिलनाडु का भविष्य तय करेंगे. नागपुर (आरएसएस) कभी भी तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता.’

Also Read: Maharashtra News : CM उद्धव ठाकरे की साइन की हुई फाइल के साथ छेड़छाड़, अज्ञात ने बदलाव कर फैसला ही पलटा

उन्होंने यहां सड़क किनारे एक दुकान पर चाय पी और लोगों से बात की। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘मोदी क्या करते हैं? उनकी तीन-चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है. वे लोग उन्हें मीडिया की सेवा देते हैं और वह उन लोगों को पैसे देते हैं.’ उन्होंने यह दावा भी किया, ‘नरेंद्र मोदी हर वो चीज बेच रहे हैं जो देश और तमिलनाडु के लोगों की है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version