PM मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी की कैसी हुई नियुक्ति? 2014 में पास किया UPSC

IFS Nidhi Tewari: पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी की नियुक्ति की चर्चा खूब हो रही है. आइए इनके सिलेक्शन का प्रमुख कारण बताते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | March 31, 2025 7:31 PM
an image

IFS Nidhi Tewari: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक और महिला अधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. वाराणसी की रहने वाली 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है और यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है.

PMO तक का कैसा रहा सफर

निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा 2013 में सफलता प्राप्त की थी. इस सफलता से पहले, वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं और साथ ही UPSC की कठिन परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित होने के बाद उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया और देश की विदेश नीति, सुरक्षा और परमाणु ऊर्जा से संबंधित विषयों पर काम किया.

साल 2022 में हुई थी पीएमओ में नियुक्ति

नवंबर 2022 में, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया था. यहां उन्होंने ‘विदेश और सुरक्षा’ वर्टिकल में काम किया, जो सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है. इस दौरान, उन्होंने विदेश नीति, परमाणु ऊर्जा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर काम किया.

अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में निधि तिवारी के पास प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का समन्वय, बैठकों का आयोजन और सरकारी विभागों के साथ संपर्क स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी. उनका कार्य प्रधानमंत्री के रोजमर्रा के कामकाज को सुव्यवस्थित और प्रभावी रूप से चलाने में मदद करना होगा. निधि तिवारी की यह नियुक्ति पीएमओ के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे प्रधानमंत्री के कार्यों को अधिक संगठित और प्रभावी तरीके से संभालने की उम्मीद जताई जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version