IMD Heatwave Alert: इन राज्यों में गर्मी कर देगी जीना मुहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

IMD Heatwave Warning: देश के कई हिस्सों में हीटवेब की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी दिल्ली में मौसम ने प्रकोप दिखा दिया है. इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश की आशंका भी है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 10, 2025 9:50 AM
an image

IMD Heatwave Warning: देश के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लू और गर्म हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली सहित 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे तक तापमान और बढ़ने के आसार हैं, वहीं कुछ राज्यों में बारिश से आंशिक राहत की उम्मीद जताई गई है.

दिल्ली में तप रहा है आसमान, तापमान 41 डिग्री के पार

राजधानी दिल्ली में पारा 40-41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक है. बीते 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज भी गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है, हालांकि शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा यूपी के कुछ शहरों में बारिश की आशंका जताई है.

आग बरसा रही गर्मी

  • कांडला (गुजरात): 45.6 डिग्री
  • बाड़मेर (राजस्थान): 44.3 डिग्री
  • पिलानी (राजस्थान): 44 डिग्री
  • अकोला और जलगांव (महाराष्ट्र): 43.7 डिग्री
  • रतलाम (मध्य प्रदेश): 44.2 डिग्री

इन राज्यों में जारी है हीटवेव अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र में गर्म हवाएं और लू चलने की स्थिति बनी रहेगी. वहीं कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट भी है.
दक्षिण और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. जिन राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश शामिल है.

बिहार के इन 8 जिलों में भारी वर्षा की संभावना

किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, पटना, मधेपुरा, जमुई, खगड़िया, जहानाबाद और बांका सहित राज्य के अन्य भागों में भी वज्रपात और मेघगर्जन के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य के 8 जिलों में भारी वर्ष की संभावना जताई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version