Rain Alert: सावधान! मौसम बना ‘हैवान’ 48 घंटे 8 राज्य, बारिश-आंधी-तूफान

Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.

By Aman Kumar Pandey | March 26, 2025 2:55 PM
an image

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 से 31 मार्च के बीच देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान कई प्रदेशों में मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ प्रदेशों में हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान भी जताया गया है.

बारिश और बर्फबारी की संभावना (Rain and snowfall alert)

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश: 26 से 28 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड मौसम की चेतावनी (Uttarakhand weather warning)

26 से 28 मार्च तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

पंजाब में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Punjab)

26 और 27 मार्च को छिटपुट बारिश हो सकती है.

कश्मीर मौसम अलर्ट (Kashmir weather alert)

26 मार्च को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना.

अरुणाचल प्रदेश मौसम अपडेट (Arunachal Pradesh weather update)

28 और 29 मार्च को भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है.

दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान (Rain forecast in South India)

दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और कर्नाटक: 26 मार्च को गरज, बिजली और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

केरल और माहे मौसम (Kerala and Mahe Weather)

26 से 27 मार्च तक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

तापमान पूर्वानुमान (Temperature Forecast)

उत्तर पश्चिम भारत: अगले 2 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और फिर 3-5 डिग्री की गिरावट का अनुमान.

पूर्वी भारत: अगले 4-5 दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि संभव.

मध्य भारत: 2-3 दिनों तक 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के बाद स्थिर रहने की संभावना.

गुजरात मौसम अलर्ट (Gujarat weather alert)

अगले 2 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और फिर उतनी ही वृद्धि होने का अनुमान.

गर्मी और आर्द्र मौसम की संभावना (Hot and humid weather likely)

दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात: 25 मार्च को गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है.

ओडिशा: 29-31 मार्च के दौरान भीतरी हिस्सों में लू चलने की आशंका.

तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश: 27-29 मार्च के दौरान गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रह सकती है. लोगों को मौसम में अचानक बदलाव के प्रति सतर्क रहने और जरूरत के हिसाब से यात्रा या अन्य योजनाओं को व्यवस्थित करने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: 11 दिन स्कूल-ऑफिस-बैंक बंद, जानें छुट्टी के कारण

दिल्ली/एनसीआर में 25 से 28 मार्च 2025 तक मौसम पूर्वानुमान

दिल्ली मौसम अपडेट: पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2°C तक की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34°C से 36°C और न्यूनतम तापमान 16°C से 19°C के बीच रहा. अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2°C कम जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 4°C अधिक रहा.

दिल्ली में मौसम का मिजाज (weather pattern in delhi)

पिछले 24 घंटों में आसमान आंशिक रूप से साफ रहा.

मुख्य सतही हवाएं दक्षिण-पूर्व/दक्षिण-पश्चिम दिशा से 8-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं.

आज सुबह, क्षेत्र में दक्षिण-पूर्व दिशा से 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी और आसमान आंशिक रूप से साफ बना हुआ था.

आगामी दिनों में मौसम में हल्का बदलाव संभव है.

27 मार्च 2025 दिल्ली मौसम का पूर्वानुमान (Delhi weather forecast)

आसमान का हाल: दिनभर सामान्य रूप से साफ रहेगा.

दिल्ली में हवा की गति (Wind Speed ​​in Delhi)

सुबह के समय पश्चिम दिशा से 12-14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

दोपहर तक हवा की गति बढ़कर 20-24 किमी प्रति घंटे हो जाएगी और दिशा उत्तर-पश्चिम में बदल जाएगी.

शाम और रात में हवा की गति घटकर 18 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

तापमान दिल्ली का (Delhi Temperature)

अधिकतम तापमान 36°C से 38°C के बीच रहेगा.

न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: हाय रे महंगाई डायन! गेहूं 32, चावल 95, दाल 135 रुपए किलो, जानें सब्जी, फल और तेल के दाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version