IMD Monsoon Alert: समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, किसानों के लिए खुशखबरी!

IMD Monsoon Alert: भारत में इस साल मानसून ने 24 मई को रिकॉर्ड समय से पहले दस्तक दी, जो सामान्य तिथि से 8 दिन पहले है. इससे किसानों और गर्मी से जूझ रही आम जनता को बड़ी राहत मिली है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 24, 2025 12:56 PM

IMD Monsoon Alert: भारत में इस साल मानसून ने रिकॉर्ड समय से पहले दस्तक दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून 24 मई को केरल तट पर पहुंच गया. जो सामान्य तिथि 1 जून से पूरे 8 दिन पहले है. यह 2009 के बाद की सबसे जल्दी मानसूनी शुरुआत है. तब मानसून 23 मई को पहुंचा था. इस समय से पहले हुई बारिश की वजह से देशभर के करोड़ों किसानों और गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है.

समय से पहले मानसून की दस्तक

IMD के मुताबिक, मानसून की शुरुआती दस्तक के साथ ही केरल में भारी बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी आने वाले दिनों में बारिश शुरू होने की उम्मीद है. इससे इन राज्यों में खरीफ फसलों की बुआई समय पर शुरू हो सकेगी.

खासतौर पर किसानों के लिए यह खबर सकारात्मक है, क्योंकि भरपूर बारिश से धान, मक्का, ज्वार और बाजरा जैसी खरीफ फसलों की पैदावार बेहतर होगी. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, रोजगार और खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी. साथ ही, महंगाई पर नियंत्रण की भी उम्मीद की जा रही है.

झारखंड–बिहार में मानसून की संभावित एंट्री कब?

मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में मानसून की संभावित एंट्री 13 से 15 जून के बीच हो सकती है. यह पूर्णिया और किशनगंज से होकर राज्य में प्रवेश करेगा. केरल में इस बार जल्दी मानसून की एंटी के बाद इसके आगे बढ़ने की संभावना भी जल्दी है. वहीं, झारखंड में मानसून की 7 जून तक आने की संभावना है. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर पूरे राज्य में मॉनसून छा जायेगा.

दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भविष्यवाणी की है. केरल और तटीय कर्नाटक में 29 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने कहा कि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version