यूपी से लेकर बिहार तक मचा मौत का कोहराम, जानें कैसा रहेगा अगले हफ्ते का मौसम

IMD Weather Update: यूपी और बिहार में बदले मौसम के मिजाज ने कोहराम मचा दिया है. दोनों ही प्रदेशों में अब तक तेज आंधी बारिश के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. आने वाले दिनों मे मौसम का मिजाज और बदल सकता है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 11, 2025 10:16 AM
an image

IMD Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. गुरुवार (10 अप्रैल) को सुबह जहां बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश ने गर्मी से राहत दी. वहीं शाम होते-होते यह राहत कहर में बदल गई. दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिला. बर्फबारी और बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहाना हुआ, वहीं दूसरी ओर बिहार और यूपी में जानलेवा आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों की जान ले ली.

बिहार में 25 लोगों की हुई मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, अकेले नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीवान में दो और कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. इससे पहले बुधवार (9 अप्रैल) को भी आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हुई थी.

उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में भी हालात कम चिंताजनक नहीं रहे. बेमौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के चलते 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 45 पशु मारे गए और 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, सबसे ज्यादा जानें फतेहपुर और आजमगढ़ में गईं. जहां तीन-तीन लोगों की मौत हुई. फिरोजाबाद, कानपुर देहात, सीतापुर में दो-दो और गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक 11 अप्रैल तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 24°C रह सकता है. 12 अप्रैल तापमान में और गिरावट, अधिकतम 36°C, न्यूनतम 20°C
13 अप्रैल को फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा, अधिकतम 39°C, न्यूनतम 20°C रहने का अनुमान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version