India Becomes Fourth Largest Economy: नई दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक का केंद्र विषय ‘विकसित राज्य से विकसित भारत 2047’ रहा. बैठक के बाद आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस से बात करते हुए सुब्रह्मण्यम ने जानकारी दी कि भारत ने अर्थव्यवस्था की रेस में एक नया मुकाम हासिल किया है. भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा हाल ही में दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची जारी की गई थी, जिसके अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.
संबंधित खबर
और खबरें