India News: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को मांग करते हुए कहा है कि मातृ दिवस की तरह पत्नी दिवस भी मनाया जाना चाहिए. मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह दिलचस्प मांग की है.
हर सफल पुरुष के पीछे होता है एक महिला का हाथ
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक मां जन्म देती है. जबकि, एक पत्नी अच्छे और बुरे समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है. हमें पत्नी दिवस मनाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.
अपने अजीबोगरीब अंदाज के लिए जाने जाते है रामदास अठावले
बताते चले कि रामदास अठावले अपने अजीबोगरीब कविताओं और चुटीले अंदाज को अक्सर सुर्खियों में बने रहे है. संसद भवन में उनकी कविता सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. बीते दिनों रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता शशि थरूर की अंग्रेजी को लेकर भी शायराना अंदाज में उन पर हमला बोला था. रामदास अठावले ने शशि थरूर पर निशाना कहा था कि जिनकी इंग्लिश हमने देखी उनका नाम है शशि, उनका बयान देखकर मुझे आती है हंसी.
इस वजह से शुरू हुई थी शशि थरूर और रामदास के बीच ट्विटर वार
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और शशि थरूर के बीच ट्विटर वार की शुरुआत एक ट्वीट से हुई थी. शशि थरूर ने बजट पर चर्चा के समय की एक तस्वीर ट्वीट की थी. जिसमें रामदास अठावले भी नजर आ रहे थे. रामदास अठावले ने इस ट्वीट को लेकर शशि थरूर पर पलटवार किया था. रामदास अठावले ने शशि थरूर के ट्वीट में बजट की गलत स्पेलिंग की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. बस यहीं से दोनों नेताओं के बीच ट्विटर वार की शुरुआत हुई थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी