India Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सरकार भी पूरी तरह अलर्ट है. इस बीच बीसीएएस यानी कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सभी हवाई अड्डों और एयरलाइनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. अब सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी. टर्मिनल भवन में अगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.
एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी
बीसीएएस के आदेश के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने एक्स पर ट्वीट कर कहा ”हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर, पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें. ताकि सुचारू रूप से चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है.”
Air India tweets, "In view of an order by the Bureau of Civil Aviation Security on enhanced measures at airports, passengers across India are advised to arrive at their respective airports at least three hours prior to scheduled departure to ensure smooth check-in and boarding.… pic.twitter.com/z9rUOq4nzD
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आकासा और इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी
एयर इंडिया की तरह आकासा और इंडिगो ने भी एडवाइजरी जारी की है. आकासा एयरलाइन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारत में सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके.
Akasa Air issues travel advisory. Tweets, "Due to enhanced security measures at all airports across India, we request you to reach the airport at least 3 hours prior to departure, to ensure a seamless check-in and boarding experience. Please ensure you carry valid… pic.twitter.com/p9UJJp3zrN
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आकासा ने यात्रियों को वैध दस्तावेज के साथ आने को कहा
आकासा एयरलाइन ने आगे पोस्ट कर यात्रियों से हवाई अड्डे में वैध पहचान पत्र के दस्तावेज के साथ आने को कहा है. चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी. उन्होंने लिखा है कि दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.
IndiGo issues travel advisory.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
The airline tweets, "In these extraordinary times, heightened security measures are taken up across all airports. We request you to allow some extra time for your journey to accommodate security checks and formalities. We appreciate your… pic.twitter.com/zam3iIYUHL
क्या कहा इंडिगो ने
वहीं, इंडिगो ने लिखा है कि इस समय में, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा में वृद्धि की गई है. उन्होंने यात्रियों से सुरक्षा जांच संबंधी औपचारिकता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है.
Also Read: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हुए हमले, भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार – रक्षा मंत्रालय
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी