रजौरी में फिदायीन हमले की खबर निकली झूठी, भारतीय सेना ने किया खंडन
India Pak War: जम्मू कश्मीर के फिदायीन हमले की खबर झूठी निकली है. इंडियन आर्मी ने इसका खंडन किया है. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में फिदायीन हमले की खबर सामने आयी थी.
By Sameer Oraon | May 8, 2025 11:02 PM
भारत के पाक में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. उन्होंने देश के विभिन्न इलाकों में जोरदार अटैक किया. हालांकि भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. इस बीच गुरुवार की रात खबर आयी कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के रजौरी में फिदायीन हमला कर दिया. मीडिया में यह खबरें चलने लगी कि भारत के 120 ब्रिगेड पर हमला किया गया है. हालांकि बाद में आर्मी ने इसे झूठी खबर करार दिया.
News reports with respect to suicide attacks by terrorists at Pathankot or Rajouri are completely false: Army officials pic.twitter.com/PpldlDUBJp
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अब पाकिस्तान द्वारा किये गये हमले में भारत को किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. इंडियन आर्मी के जवानों ने हर वार को नाकाम कर दिया है. गुरुवार की रात राजस्थान, पंजाब और जम्मू के कई इलाकों में हमला किये. लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने उनके हर वार को धराशायी कर दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने आगे की रणनीति के लिए तीनों सेना प्रमुख से बात की है.
पाकिस्तान के कई महंगे फाइटर जेट को भारत ने मार गिराया
खबर लिखे जाने तक भारत ने पाकिस्तान के कई महंगे फाइटर जेट को भी मार गिराया है. चीन से मिला जेएफ-17 और अमेरिका से लिया गया एफ-16 जेट को को भारत ने ढेर कर दिया है. इसके साथ साथ जलंधर में भी ड्रोन हमले को धवस्त कर दिया है. दूसरी तरफ भारत भी जवाबी कार्रवाई में सियालकोट और लाहौर पर ड्रोन अटैक किया. हमले के बीच विदेश मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देंगे. सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर, लुधियाना में ब्लैकआउट कर दिया गया है.