सीजफायर पर खुशी के साथ CM उमर अब्दुल्ला ने जताया अफसोस! कहा- ‘अगर दो-तीन दिन पहले हो जाता युद्धविराम तो…’

India Pakistan Ceasefire: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर पर खुशी जताई है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर का स्वागत किया है.

By Pritish Sahay | May 11, 2025 3:25 PM
an image

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा हो गई है. शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जल, थल और वायु युद्ध विराम हो गया है. सीजफायर की पहल पाकिस्तान ने की थी. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान सदमे में था. सीजफायर के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर का स्वागत किया है.

अगर दो-तीन दिन पहले हो जाता सीजफायर तो… उमर अब्दुल्ला  

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा “भारत सरकार के प्रवक्ता की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, मैं इसका स्वागत करता हूं. अगर 2 या 3 दिन पहले ये हुआ होता तो हमने जो कीमती जानें गवाई वो नहीं होता. अब जम्मू-कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जहां-जहां नुकसान हुआ है उसका मुआयना करें और लोगों को राहत पहुंचाना शुरू करें. जिनकी जान गई है हम उनके परिवार के गम में शरीक होकर उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश करेंगे.”

हमला प्रभावित इलाकों का सीएम उमर ने किया था दौरा

इससे पहले शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में उन दो रिहायशी इलाकों का दौरा किया जहां विस्फोट में एक मकान और बाहर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने रिहाड़ी और रूप नगर में विस्फोट वाली जगह का दौरा किया और प्रभावित परिवार से बातचीत की. रिहाड़ी में चार लोग नीरज गुप्ता, उनकी बेटी हिताक्षी गुप्ता, विनीत और राजिंदर कुमार विस्फोट में घायल हो गए. दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा “हाल ही में हुई गोलेबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज जम्मू के रिहाड़ी और रूपनगर का दौरा किया. निवासियों की पीड़ा बेहद चिंताजनक है. हम हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं और सुनिश्चित करेंगे कि बिना किसी देरी के सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version