पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हुए हमले, भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार – रक्षा मंत्रालय

India Pakistan Conflict: रक्षा मंत्रालय ने आगे लिखा है कि इनमें से 3 को काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया. किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. रक्षा मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

By Mithilesh Jha | May 8, 2025 11:10 PM
an image

India Pakistan Conflict: रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से गुरुवार 8 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गयी. जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल दागे गये. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर थोड़ी देर पहले ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइल दागे गये, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया.’

रक्षा मंत्रालय ने आगे लिखा है कि इनमें से 3 को काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया गया. किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. रक्षा मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor India Pakistan War Live Updates: भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई, पाकिस्तान के F-16 और JF-17 जेट को मार गिराया

पाकिस्तानी हमलों के बीच सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक कर रहे राजनाथ सिंह

पठानकोट एयरबेस और श्रीनगर एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित, एस 400-एल 70 डिफेंस ने हवा में ही उड़ाया पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन

India Pakistan War: पाकिस्तान ने जम्मू में किया हमला, पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट, भारत का मुंहतोड़ जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version