भारत की चेतावनी और सैन्य तैयारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद देश आक्रोश में है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकेत दिए हैं कि पाकिस्तान को इसका बहुत भारी मूल्य चुकाना होगा. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दृढ़ता से देश अच्छी तरह वाकिफ है। जैसी देश की भावना है, वैसी ही कार्रवाई होगी.”
ब्रह्मोस NG तैनात, पाकिस्तान की हालत खराब
भारत ने अपनी एडवांस्ड ब्रह्मोस-नेक्स्ट जेनरेशन (NG) सुपरसोनिक मिसाइल को वॉर ड्यूटी पर तैनात कर दिया है। यह मिसाइल 4320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है और 290 किमी तक सटीक हमला कर सकती है. इसका रडार सिग्नेचर बेहद कम है, जिससे इसे ट्रैक करना लगभग नामुमकिन हो जाता है. इसे हवा (Su-30, तेजस, राफेल), जमीन, जल और पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है.
भारत की निगरानी क्षमता भी होगी मजबूत
भारत अब HAPS (High Altitude Platform Systems) तकनीक की तरफ भी कदम बढ़ा चुका है. ये सौर ऊर्जा से चलने वाले UAV हैं जो 16–20 किमी की ऊंचाई पर उड़ान भरकर दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकते हैं. रक्षा मंत्रालय ने तीन HAPS प्लेटफॉर्म्स के लिए रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉर्मेशन (RFI) जारी कर दी है.
पाकिस्तान की कमजोरी सामने आई
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के पास अब केवल 100 घंटे का गोला-बारूद शेष है. ऐसे में अगर युद्ध छिड़ता है तो पाकिस्तान के सामने टिके रहना लगभग असंभव है. इसके बावजूद पाकिस्तान एक्सरसाइज इंडस के तहत मिसाइल परीक्षण कर केवल अपनी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.