सिंधु जल विवाद पर फिर गरमाया पाकिस्तान, ख्वाजा आसिफ बोले – हमला कर देंगे

India Pakistan Tension:पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने सिंधु नदी पर बांध निर्माण को लेकर भारत को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने नया बांध बनाया तो पाकिस्तान हमला करेगा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 3, 2025 11:05 AM
feature

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ विवादित और भड़काऊ बयान देकर दोनों देशों के बीच तनाव को हवा दी है. एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई नया बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला करेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि “पानी रोकना भी हमले की तरह है.”

IWT पर भारत का रुख साफ

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को अब तक सबसे सफल जल समझौतों में गिना जाता है. इस संधि के तहत भारत को रावी, व्यास और सतलुज नदियों का नियंत्रण मिला है, जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब पाकिस्तान के हिस्से में आती हैं. भारत को पश्चिमी नदियों पर सीमित निर्माण कार्य जैसे जलविद्युत परियोजनाएं बनाने की अनुमति है, बशर्ते वह संधि के नियमों का पालन करे.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सीधे तौर पर आरोप लगाए. भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए न सिर्फ पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा रद्द किए, बल्कि वाघा-अटारी बॉर्डर को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया. साथ ही, भारत में सिंधु जल संधि को लेकर समीक्षा की बातें भी सामने आईं.

पानी को लेकर युद्ध की चेतावनी

ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सिंधु नदी के पानी को एक “हथियार” की तरह इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान विश्व बैंक के पास जाएगा क्योंकि IWT की मध्यस्थता उसी ने की थी. आसिफ ने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैसा समर्थन नहीं मिल रहा जैसा वह चाहता है, और भारत के पास अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए कोई ठोस प्रमाण नहीं है.

यह भी पढ़ें.. गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

यह भी पढ़ें.. Surgical Strikes : ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, चन्नी को रविंदर रैना ने दिया करारा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version