India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सरकार के कड़े निर्णय के बाद पाकिस्तानी नागरिक लगातार स्वदेश लौट रहे हैं. इस बीच गुरुवार को पाकिस्तान ने नापाक चाल चलते हुए अटारी बॉर्डर के गेट को सुबह से बंद कर दिया है. जिससे वाघा बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. पाकिस्तानी नागरिक सुबह से स्वदेश वापसी के लिए गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान न तो अपने नागरिकों को वापस आने दे रहा है और न ही पाकिस्तान में फंसे भारतीयों को भारत लौटने दे रहा है.
रोते-बिलखते स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक
अटारी बॉर्डर पर कई पाकिस्तानी नागरिक रोते-बिलखते हुए भारत से अपने देश लौट रहे हैं. कई ऐसे बच्चे हैं, जिनकी मां भारत में रह गई हैं, तो पिता पाकिस्तान में हैं. उसे किसी एक को चुनना पड़ रहा है. कई महिलाएं हैं, तो पाकिस्तान में शादी की हैं, उसे अपने पति से बिछड़ने का डर सता रहा है.
#WATCH | Attari, Amritsar | An Indian passport holder from Delhi, who is married to a Pakistani in Karachi, to return to Pakistan today
— ANI (@ANI) May 1, 2025
Sharmeen Irfan says, "I have been married for 12 years and have a small child. I came to India for a month to meet my ailing mother. I got the… pic.twitter.com/rJyZbznmkJ
आम आदमी को क्यों परेशान किया जा रहा ?
दिल्ली की एक भारतीय पासपोर्ट धारक, जिसकी कराची में एक पाकिस्तानी से शादी हुई है. शरमीन इरफान कहती हैं, “मेरी शादी को 12 साल हो गए हैं और मेरा एक छोटा बच्चा है. मैं अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक महीने के लिए भारत आई थी. मुझे पाकिस्तान दूतावास से वीजा मिला और उन्होंने मुझे आज ही सीमा पार करने की सलाह दी। जो घटना (पहलगाम में) हुई, वह गलत थी. आतंकवाद खत्म होना चाहिए, लेकिन आम आदमी को क्यों परेशान किया जा रहा है? सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.” शरमीन इरफान के भाई मोहम्मद शरीक ने कहा, “मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मैं अपनी बहनों को छोड़ने आया हूं, जिनके पास भारतीय पासपोर्ट है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानियों से शादी की है. उन दोनों को कल ही पाकिस्तानी वीजा मिला है…पहले ज़मीन का बंटवारा होता था, अब इंसानों का बंटवारा हो रहा है…आतंकवादियों को मार दिया जाना चाहिए. दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) को मिलकर इसका हल निकालना चाहिए.”
#WATCH | Visuals from the Attari Integrated checkpost in Punjab's Amritsar, where several Pakistani citizens have arrived to cross the border pic.twitter.com/X44zqxAfVf
— ANI (@ANI) May 1, 2025
भारत सरकार ने पाक नागरिकों को दी बड़ी राहत
पाकिस्तान की ओर से अटारी बॉर्डर का गेट नहीं खोले जाने पर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वैलिड ट्रैवल वीजा और जरूरी दस्तावेजों के साथ अगले आदेश तक अपने देश लौट सकते हैं.
786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1,465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जारी सरकारी आदेश के बाद पिछले छह दिनों में 55 राजनयिकों, उनके आश्रितों और सहायक कर्मचारियों सहित 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत छोड़ चुके हैं. इसके अलावा 24 अप्रैल से अब तक पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तान से भारत में कुल 1,465 भारतीय आए हैं, जिनमें 25 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त दीर्घकालिक भारतीय वीजा धारक 151 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत आए हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी