पाकिस्तान की ओर से मिसाइलों को सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आरएस पुरा और अरनिया समेत प्रमुख स्थानों को लक्षित करके दागा गया था. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना हमास जैसे आतंकवादी संगठन के तरीके से काम कर रही है. भारत की पश्चिमी सीमा की ओर भी दुश्मनों के ड्रोन ने हमले की कोशिश की थी, हालांकि सेना ने इसे भी ढेर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई अड्डे के परिसर के बाहर एक ड्रोन को गिरते देखा गया. जम्मू शहर के निवासी अपनी बालकनियों से हवाई गतिविधि को देखने के लिए खड़े देखे गए. जन संपर्क अधिकारी (रक्षा-जम्मू) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया “आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया.”
पाकिस्तान के दो जेएफ-17 और एक एफ-16 विमान को मार गिराया
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया है. ये विमान भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, भारतीय सेना और इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के तीनों लड़ाकू विमानों को ढेर कर दिया.