India Pakistan War : पाकिस्तान ने टेके घुटने! कहा– तनाव कम करेंगे लेकिन…

India Pakistan War : पाकिस्तान के हमले का जवाब भारतीय सेना पुरजोर तरीके से दे रही है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत हमला करना रोक दे तो तनाव कम करने पर विचार करेंगे.

By Amitabh Kumar | May 10, 2025 1:04 PM
an image

India Pakistan War : भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान कांप गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि अगर भारत और हमले नहीं करता है तो उनका देश तनाव कम करने पर विचार करेगा. इशाक डार ने साथ ही कहा कि यदि भारत ने कोई हमला किया तो ‘हम भी जवाब देंगे. डार ने पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ से कहा कि जब दो घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नयी दिल्ली से बात करने के बाद उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने उन्हें भी यही संदेश दिया था. डार ने कहा, ‘‘हमने जवाब दिया क्योंकि हमारे धैर्य की सीमा खत्म हो गई है. अगर वे यहां रुक जाते हैं तो हम भी रुकने पर विचार करेंगे.’’

पाक की सेना अपने सैनिकों को भेज रही है सीमावर्ती इलाकों में

डार के बयान से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले जारी रखने के बीच भारत ने कहा कि पाक की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेज रही है. इस वजह से संघर्ष खतरनाक रूप से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : S-400 : एस-400 को लेकर पाकिस्तान फैला रहा है झूठ, सेना ने कहा– पाक सेना को पहुंचा है बहुत नुकसान

कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों की तैनाती सीमावर्ती इलाकों में बढ़ा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.  कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में हाई स्पीड की मिसाइल दागीं और श्रीनगर, अवंतीपुरा एवं उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया. इसका जवाब भारत की ओर से दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version