India Pakistan War : सुबह 3:50 से 4:45 बजे के बीच सायरन बजे, धमाकों की आवाजें सुनी गईं
India Pakistan War : जम्मू में धमाकों की गूंज शुक्रवार तड़के सुनाई दी. इससे लोगों के बीच दहशत फैल गई. इस बीच भारतीय सेना का बयान सामने आया है. सेना की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया. सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
By Amitabh Kumar | May 9, 2025 8:28 AM
India Pakistan War : शुक्रवार तड़के जम्मू शहर में धमाकों की आवाजें गूंजने पर तुरंत ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया. यह घटना पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिशें नाकाम होने के कुछ घंटे बाद हुई. सुबह 3:50 से 4:45 बजे के बीच सायरन बजने लगे और लगातार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और खतरे को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया गया.
वीडियो में आसमान में उड़ती वस्तुएं और धमाके दिखाए गए हैं, क्योंकि हमले को विफल कर दिया गया. रातभर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं हुईं, जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ, राजौरी और जम्मू में गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी जवाब दिया.
#WATCH | A complete blackout has been enforced after siren sound heard in Jammu. Blast sounds and sirens are audible in the video.
सभी नापाक मंसूबों को किया जाएगा नाकाम: भारतीय सेना
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.
सभी स्कूल, कॉलेज बंद
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जम्मू के उपायुक्त ने निवासियों से शांत रहने का आग्रह किया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं.