India To Mauritius Countries: मकर रेखा पर स्थित छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत देश मॉरीशस को अक्सर “हिंद महासागर का मोती” कहा जाता है. अपनी नीली लहरों, साफ-सुथरे समुद्री तटों और शांत वातावरण के चलते यह देश हर साल हजारों भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
यहां की खास बात यह है कि मॉरीशस में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखने को मिलती है। बड़ी संख्या में हिंदू आबादी, सनातन परंपराएं और भारतीय त्योहारों का उल्लास यहां भारत से गहरा सांस्कृतिक संबंध दर्शाता है.
भारत से कैसे पहुंचे मॉरीशस?
भारत से मॉरीशस तक कोई सड़क मार्ग नहीं है, इसलिए यहां पहुंचने के दो प्रमुख विकल्प हैं – हवाई मार्ग और समुद्री मार्ग.
हवाई मार्ग: दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े भारतीय शहरों से मॉरीशस के लिए सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध हैं दिल्ली से मॉरीशस की दूरी लगभग 5900 किलोमीटर है और फ्लाइट से यह सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा होता है. मुंबई से उड़ान का समय थोड़ा कम है. फ्लाइट यात्रा के दौरान विमान मुख्यतः हिंद महासागर के ऊपर से उड़ता है, यानी रास्ते में किसी अन्य देश के ऊपर से गुजरने की जरूरत नहीं होती.
समुद्री रास्तें में जाना होता है श्रीलंका होकर
अगर आप शिप से यात्रा करना चाहें, तो यह सफर श्रीलंका के पास से होकर गुजरता है. हालांकि, भारत और मॉरीशस के बीच कोई देश सीधे रास्ते में नहीं आता. समुद्री यात्रा रोमांचकारी जरूर हो सकती है, लेकिन इसमें समय अधिक लगता है.
मॉरीशस की खासियत
मॉरीशस न सिर्फ बीच प्रेमियों के लिए स्वर्ग है, बल्कि यह देश वॉटर स्पोर्ट्स, कोरल रीफ, और शांत द्वीपीय वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध है. इसकी प्रकृति, संस्कृति और साफ-सुथरी जलवायु इसे एक आदर्श छुट्टी गंतव्य बनाती है.
यह भी पढ़ें.. PM Modi Argentina Visit : अर्जेंटीना में जय श्री राम के साथ पीएम मोदी का स्वागत, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी