FTA से पहले कांग्रेस का तंज, भगोड़ों की वापसी के लिए भी हो समझौता, जाने किसे कहा मोदी मॉडल के ‘भगोड़ानॉमिक्स’
India UK Free Trade Agreement भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर लंदन में हस्ताक्षर होने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस मौके पर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौते की भी जरूरत बताई और ‘भगोड़ानॉमिक्स’ का मुद्दा उठाया.
By Shashank Baranwal | July 24, 2025 12:47 PM
India UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार को लंदन में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर होने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक समझौते से भारत से श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और वस्त्रों का निर्यात रियायती दरों पर संभव होगा, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा. लेकिन राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि लंदन के साथ फ्यूजिटिव ट्रांसफर एग्रीमेंट (FTA) यानी भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता भी करना चाहिए.
जयराम रमेश ने FTA पर कसा तंज
कांग्रेस के पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) पर आज लंदन में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हस्ताक्षर होने जा रहे हैं. लेकिन भारत को ब्रिटेन से एक और और भी जरूरी फ्यूजिटिव ट्रांसफर एग्रीमेंट (भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता) FTA करना चाहिए.
भारत और ब्रिटेन के बीच FTA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) पर आज लंदन में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हस्ताक्षर होने जा रहे हैं। लेकिन भारत को ब्रिटेन से एक और और भी जरूरी FTA करना चाहिए- फ्यूजिटिव ट्रांसफर एग्रीमेंट (भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता)।
इसके अलावा उन्होंने कटाक्ष किया कि आखिरकार, मोदी मॉडल की भगोड़ानॉमिक्स के तीन बड़े स्टार, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी अब भी अपनी घर वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. यह भी संभव है कि इस लिस्ट में कुछ और नाम जल्द जुड़ जाएं.
व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने में मदद
गौरतलब है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में होने वाले मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. यह समझौता 2030 तक व्यापार को दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाने में मदद करेगा.