पाकिस्तान पर ‘हवाई हमला’ कब करेगा भारत? बड़े पत्रकार ने बताई तारीख!

Pahalgam Terror Attack: भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है. लेकिन कब? आइए जानते हैं.

By Aman Kumar Pandey | April 23, 2025 11:53 AM
an image

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक (Terror Attack) आतंकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. यह हमला न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि भारत की संप्रभुता को सीधी चुनौती भी माना जा रहा है. इस घटना के बाद भारत में गुस्से की लहर दौड़ गई है और पाकिस्तान में भी खलबली मची हुई है, क्योंकि भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया की संभावना प्रबल हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को तत्काल खाली करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पाकिस्तानी सेना तथा खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं. इन बैठकों में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई से बचाव की रणनीति पर चर्चा की जा रही है.

पहलगाम हमले पर गौतम गंभीर का बयान (Pahalgam Terror Attack)

भारत में इस हमले को लेकर भारी आक्रोश है. टीम इंडिया के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बर्बरता के लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और भारत उन्हें जवाब देगा. गंभीर के इस बयान को भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई का संकेत माना जा रहा है. उन्होंने लिखा, “भारत स्ट्राइक करेगा”, जिससे पाकिस्तान के भीतर तनाव और भय की स्थिति और भी गहरी हो गई है.

इसे भी पढ़ें: पहले धर्म पूछा, फिर कहा कलमा पढ़ो, नाम पूछ-पूछ कर मार दी गोली, दर्दनाक मंजर की खौफनाक दास्तां

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह कायराना हरकत करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. एलजी सिन्हा ने बताया कि सुरक्षाबलों और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और तलाशी अभियान तेज़ी से चल रहा है. साथ ही घायलों को तत्काल इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं. एलजी ने आगे कहा कि आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए एक व्यापक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक इस समय आक्रोशित है और सुरक्षा बलों का खून खौल रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस हमले के गुनहगारों को उनके जघन्य अपराध के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होगी.

पाकिस्तान में डर का महौल (Pakistan)

पाकिस्तान में इस हमले के बाद से ही डर का माहौल है. पाकिस्तानी सेना ने आदेश जारी किए हैं कि LoC के पास स्थित सभी आतंकी प्रशिक्षण केंद्र तुरंत खाली कर दिए जाएं. खबर है कि देर रात इन केंद्रों में मौजूद आतंकियों को आसपास के गांवों में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम भारत द्वारा संभावित सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक के डर से उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर आया पाकिस्तानियों का रिएक्शन, सुनकर खौल उठेगा खून

भारत का इतिहास बताता है कि वह ऐसे आतंकी हमलों का जवाब देने में देर नहीं करता. 2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर सख्त संदेश दिया था. इन कार्रवाइयों में कई आतंकी मारे गए थे और पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. पहलगाम हमले के बाद भारत ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर लिया है. LoC पर सैन्य गतिविधियों में तेजी आई है और खुफिया एजेंसियां लगातार PoK में हो रही गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. सोशल मीडिया पर भी नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा है और बड़ी संख्या में लोग सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे हैं.

हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जवाबी कार्रवाई की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है. इस स्थिति ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक बार फिर गंभीर तनाव पैदा कर दिया है, जो क्षेत्रीय शांति के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है. इस हमले ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अब और भी कठोर हो सकता है. आने वाले दिनों में इस पर भारत की ओर से क्या बड़ा कदम उठाया जाता है, इस पर पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है.

भारत कब करेगा पाकिस्तान पर हमला? (when will india Attack pakistan)

ब्रिटेन की मशहूर पत्रिका द इकनॉमिस्ट के डिफेंस एडिटर शशांक जोशी ने एक अहम बयान दिया है, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हलचल और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा है कि भारत आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

जोशी की यह टिप्पणी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सामने आई, जहां एक यूज़र ने उनसे यह सीधा सवाल पूछा कि अगर भारत सैन्य जवाब देता है, तो वह किस तारीख़ के आसपास हो सकता है? इसके जवाब में शशांक जोशी ने लिखा कि उन्हें 60 प्रतिशत संभावना नजर आती है कि यह कार्रवाई मई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनका कोई मजाक नहीं है, बल्कि एक गंभीर आकलन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version