Indian Back From Israel : इजराइल से निकाले गए 161 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को लेकर पहली उड़ान आज दिल्ली पहुंची. स्वदेश पहुंचकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान थी. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “ऑपरेशन सिंधु का इजराइल चरण 23 जून, 2025 को शुरू हुआ, जिसमें जॉर्डन से 161 भारतीय नागरिकों का पहला समूह स्वदेश लाया गया. हवाई अड्डे पर राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया.” न्यूज एजेंसी एएनआई ने इजराइल से लौटे लोगों का वीडियो जारी किया है. इसमें लोग हाथ में तिरंगा लिए नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की. देखें तस्वीर यहां.
भारत ने ईरान से 292 और भारतीयों को निकाला
इस बीच भारत ने मंगलवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालना जारी रखा और अब तक 2,200 से अधिक भारतीयों को फारस की खाड़ी के देश से वापस लाया जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि तड़के 3:30 बजे मशहद से नयी दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से, 292 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकालकर स्वदेश लाया गया. ईरान और इजराइल में शत्रुता के बीच शुरू किए गए भारत के निकासी मिशन ‘ऑपरेशन सिंधु’ के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘2,295 भारतीय नागरिकों को अब तक ईरान से स्वदेश लाया गया है.’’
इसके अलावा, भारतीय वायु सेना के एक सी-17 सैन्य परिवहन विमान ने इजराइल में रह रहे 165 भारतीयों को निकाला. केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. विमान इसके बाद अम्मान से भारतीयों को वापस लाया. भारतीयों को भूमि सीमा क्रॉसिंग के माध्यम से जॉर्डन ले जाया गया. सोमवार रात को एक विशेष उड़ान से ईरानी शहर मशहद से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला गया.
‘ऑपरेशन सिंधु’ क्यों शुरू किया गया?
भारत ने ईरान और इजराइल के बीच बढ़ती शत्रुता को देखते हुए दोनों देशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया था. इजराइल और ईरान ने एक-दूसरे के शहरों और सैन्य तथा रणनीतिक केंद्रों पर एक सप्ताह से अधिक समय में सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन दागे हैं. रविवार सुबह अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद तनाव काफी बढ़ गया.