Targeting Minorities: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से हमलों में और इजाफा हो गया है. इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालात पर चिंता जाहिर की है. साथ ही बांग्लादेश को सधे हुए शब्दों में कहा है कि सरकार अपने देश में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
विदेश मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी
इधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा को बताया कि सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर नजर रखी हुई है. अगस्त 2024 के महीने में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हुए हमले, उनके घरों और व्यापार केंद्र समेत धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाओं की कई रिपोर्ट भी देखी है. भारत सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है. बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को भी साझा किया है.
विदेश मंत्री ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमलों की रिपोर्ट भी सामने आई थी. इसपर सरकार ने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सेना और सीमा सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश जारी किए थे. उन्होंने कहा कि ढाका में भारतीय आयोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से संबंधित स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है.
EAM S Jaishankar tells Lok Sabha – ":Government have seen several reports of incidents of violence against Hindus and other minorities, their homes and business establishments and of attacks on temples/ religious places, including in the month of August 2024, across Bangladesh.… pic.twitter.com/OwvoWmjXwC
— ANI (@ANI) November 29, 2024
अल्पसंख्यकों को सुरक्षा दे बांग्लादेश सरकार- विदेश मंत्रालय
इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों की निंदा की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने यह भी कहा कि हमने बांग्लादेश के सामने मामला उठाया है कि अल्पसंख्यकों की दशा और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए.
#WATCH | Delhi: On the situation of minorities in Bangladesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We made our position very clear as far as the situation of Hindus and minorities in Bangladesh is concerned. We have raised this matter with Bangladesh that they must take… pic.twitter.com/p3FhuRDlzE
— ANI (@ANI) November 29, 2024
चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय का बयान
महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसपर कानूनी प्रक्रिया चल रही है. विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि इसमें न्यायसंगत, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम किया जाएगा. इससे पहले भी भारतीय विदेश मंत्रालय हिंदू महंत की गिरफ्तारी पर संज्ञान ले चुका है. बता दें, महंत चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद से ही हिंदू समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
Also Rea: Arvind Kejriwal: ‘लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण!’ केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी