GDP: पहली तिमाही में GDP में आई गिरावट, आर्थिक वृद्धि दर 6.7 फीसदी पर फिसली
GDP: वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जून की पहली तिमाही में जीडीपी 6.7 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7.8 फीसदी रही थी.
By Pritish Sahay | August 30, 2024 6:39 PM
GDP: भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP,जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 में घटकर 6.7 फीसदी हो गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी. मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटी है. हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना हुआ है. बता दें, अप्रैल-जून तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि दर 4.7 फीसदी थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर दो फीसदी रही. बीते वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 3.7 फीसदी था. दूसरी ओर विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि सालाना आधार पर पांच प्रतिशत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सात प्रतिशत हो गई है. तिमाही आधार पर जीडीपी वृद्धि की न्यूनतम दर जनवरी-मार्च, 2023 में 6.2 फीसदी थी. भाषा इनपुट के साथ
Real GDP has been estimated to grow by 6.7% in Q1 of FY 2024-25 over the growth rate of 8.2% in Q1 of FY 2023-24.
Nominal GDP has witnessed a growth rate of 9.7% in Q1 of FY 2024-25 as compared to the growth rate of 8.5% in Q1 of FY 2023-24.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.