Indian Railway : अब करके दिखाओ ट्रेन में बदमाशी, सीसीटीवी कैमरे में हो जाओगे कैद

Indian Railway : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा. इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत करीब चार लाख कैमरे लगाए जाएंगे. इससे ट्रेनों में चोरी, जहरखुरानी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.

By Amitabh Kumar | July 14, 2025 9:12 AM
an image

Indian Railway : यदि आप अमूमन ट्रेन से यात्रा करते हैं और खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं, तो आपके लिए यह खबर खास है. दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्री सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से रेलवे के सभी 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है. इसके बाद  यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यात्रियों की गोपनीयता का रखा जाएगा खास ध्यान

रेल मंत्रालय द्वारा रविवार को एक बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उत्तर रेलवे में परीक्षण के आधार पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के लाभों की समीक्षा की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. यात्रियों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए दरवाजों के पास सामान्य आवागमन क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे.

प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय रेल मंत्री ने सभी 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को मंजूरी दे दी है. प्रत्येक रेलवे कोच में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर दो कैमरे होंगे.’’ बयान में कहा गया, “प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे होंगे. इसमें इंजन के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा शामिल होगा.”

कम लाइट में भी ले सकेंगे फुटेज

रेलवे कोचों में अब ऐसे हाई-क्वालिटी कैमरे लगाए जाएंगे जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार और कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड करने की क्षमता रखेंगे. यात्रियों की निजता को ध्यान में रखते हुए कैमरे कोच के बीच में नहीं, बल्कि चारों दरवाजों के पास कॉरिडोर में लगाने का फैसला लिया गया है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों में बढ़ती चोरी, जहरखुरानी, और अन्य आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाना है. इससे यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version