रेलवे ने चलाए 56 हजार से ज्यादा स्वच्छता कार्यक्रम
रेलवे बोर्ड ने कहा कि हाल ही में खत्म हुए विशेष अभियान 4.0 के तहत कुल 56,168 स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए. इसके तहत कार्यस्थल की स्वच्छता और रेलवे स्टेशनों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया. संगठनात्मक दक्षता में सुधार की गई. साथ ही भारतीय रेलवे में कर्मचारियों और जनता को सार्थक तरीकों से जोड़ने की दिशा में प्रयास किया गया.
रेलवे ने कबाड़ बेचकर कमाए 452 करोड़ रुपये
रेलवे बोर्ड ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कबाड़ को हटाकर रेलवे ने 12.15 लाख वर्ग फुट जगह साफ कराई. वहीं इन रेलवे कबाड़ को बेचकर 452.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया. अभियान के दौरान रेलवे ने संसद सदस्यों के एक हजार से ज्यादा संदर्भों का समाधान किया. 138 राज्य सरकार के संदर्भों को संबोधित किया. वहीं 69 पीएमओ संदर्भों में से 65 को मंजूरी दी.
रेल चौपाल का आयोजन
रेलवे बोर्ड ने कहा कि इंडियन रेलवे की ओर से रेल चौपाल का भी आयोजन किया गया. इससे सामुदायिक जुड़ाव में काफी मदद मिली. दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, नागपुर, कोटा, जोधपुर, लखनऊ, पुणे, भोपाल, कोलकाता जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेल चौपाल का आयोजन किया गया था. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: CBI Raid: रिश्वत लेते DUSIB अधिकारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, Raid में मिला इतना पैसा कि बन गया नोटों का पहाड़