बिना टिकट वाले सावधान! 1 मई से वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा संभव नहीं

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने 1 मई से वेटिंग टिकट यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव लागू किया है. अब वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करना संभव नहीं होगा. यह सख्त नियम कन्फर्म टिकटधारकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है. वेटिंग टिकट वाले यात्री केवल जनरल क्लास में ही यात्रा कर सकेंगे, अन्यथा जुर्माना या जनरल कोच में भेजने की कार्रवाई हो सकती है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 28, 2025 2:57 PM
feature

Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारतीय रेलवे 1 मई से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लिए नया नियम लागू करने जा रहा है. अब वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं की जा सकेगी. यदि किसी यात्री के पास वेटिंग टिकट है, तो वह सिर्फ जनरल क्लास में ही यात्रा कर सकेगा.

रेलवे के इस कदम का उद्देश्य कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देना है, ताकि वे यात्रा में किसी भी तरह की असुविधा महसूस न करें. विशेष रूप से, कई यात्री काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं. जिससे कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हो पातीं और यात्रा कठिन हो जाती है.

कन्फर्म टिकट वालों को मिलेगा फायदा

अब 1 मई से लागू होने वाले इस सख्त नियम के तहत, यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में पाया जाता है, तो उसे जनरल कोच में भेजा जा सकता है या फिर उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, कैप्टन शशि किरण ने इस नियम को कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बताया है, ताकि उनका सफर आरामदायक हो और उन्हें कोई असुविधा न हो.

यात्रियों की असुविधा को खत्म करना उद्देश्य

दरअसल, वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में घुसकर कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की सीट पर जबरन बैठने की कोशिश करते हैं, जिससे न केवल असुविधा होती है, बल्कि आने-जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है. इस नियम को लागू करने के बाद रेलवे का उद्देश्य यात्रियों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाना है. यदि आप भी वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हैं, तो अब आपको अपने टिकट की स्थिति और कोच की जानकारी पर ध्यान देना होगा, ताकि आपकी यात्रा सुखद और परेशानी मुक्त हो सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version