Indian Railways : खुशखबरी! चार साल बाद पटरी पर दौड़ने लगी ये 13 ट्रेनें

Indian Railways : कोरोना काल में बंद की गई लोकल ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 13 लोकल ट्रेनों को दोबारा चलाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. जानें छत्तीसगढ़ के किन इलाकों के लोगों को होगा लाभ.

By Amitabh Kumar | July 15, 2025 8:10 AM
an image

Indian Railways : कोरोना काल में बंद की गई छत्तीसगढ़ की 13 से अधिक लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने लिया है. रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद जोन ने सभी तैयारियां पूरी की. इन ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो रहा है. 15 जुलाई से सभी ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे बोर्ड से अनुमति के बाद ट्रेनें तय समय पर चलेंगी.

इन ट्रेनों के शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इटवारी के यात्रियों को राहत मिलेगी. रोज यात्रा करने वाले छात्र, कर्मचारी और ग्रामीण वर्ग को फायदा पहुंचेगा. ट्रेनों के बंद होने से लोग काफी समय से परेशान थे, अब उन्हें सुविधा मिल रही है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई है.

कोरोना के बाद अब स्थिति सामान्य

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है. इसलिए लोकल ट्रेनों को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया जा रहा है. इससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी और रेलवे के कर्मचारियों को भी दोबारा काम मिलेगा. सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल भी इन ट्रेनों को फिर से शुरू कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. यह कदम सभी के लिए फायदेमंद होगा.

सांसदों की ओर से रखी गई मुख्य मांगें

  1. कोरबा से दुर्ग तक जल्दी पहुँचने के लिए एक सीधी ट्रेन की जरूरत है, इसलिए तीन नई मेमू ट्रेनों की मांग की गई है.
  2. धमतरी, गुण्डरदेही और बालोद जैसे इलाकों में रेल लाइन बढ़ाने की मांग की गई है ताकि वहाँ के लोगों को सुविधा मिल सके.
  3. बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग है, जिससे रायपुर और दुर्ग जाने वाले लोगों को आसानी हो सके.
  4. रायपुर से गोंदिया तक सीधी ट्रेन चलाने की भी मांग रखी गई है.

कौन सी ट्रेनों को फिर से किया गया शुरू

15 जुलाई से शुरू हुईं ये ट्रेनें

08741 रायपुर–डोंगरगढ़ फिर से शुरू : रायपुर से शाम 06:15 बजे, डोंगरगढ़ आगमन रात 09:10 बजे

08265 रायपुर–रायगढ़ फिर से शुरू : रायपुर से सुबह 07:00 बजे, रायगढ़ आगमन दोपहर 01:45 बजे

08745 रायपुर–कांकेर फिर से शुरू : रायपुर से सुबह 05:30 बजे, कांकेर आगमन 10:30 बजे

08742 डोंगरगढ़–रायपुर फिर से शुरू : डोंगरगढ़ से सुबह 06:10 बजे, रायपुर आगमन 09:00 बजे

08266 रायगढ़–रायपुर फिर से शुरू : रायगढ़ से दोपहर 02:15 बजे, रायपुर आगमन रात 09:15 बजे

08746 कांकेर–रायपुर फिर से शुरू: कांकेर से दोपहर 01:00 बजे, रायपुर आगमन शाम 06:00 बजे

07889 गोंदिया–कटंगी फिर से शुरू : गोंदिया से सुबह 05:30 बजे, कटंगी आगमन सुबह 06:30 बजे

07890 कटंगी–गोंदिया फिर से शुरू : कटंगी से सुबह 07:00 बजे, गोंदिया आगमन सुबह 08:00 बजे

07867 गोंदिया–इटवारी फिर से शुरू : गोंदिया से शाम 04:00 बजे, इतवारी आगमन शाम 06:50 बजे

16 जुलाई से शुरू होने वाली ट्रेन

08743 रायपुर–डोंगरगढ़ बुधवार से होगी शुरू : रायपुर से सुबह 09:45 बजे, डोंगरगढ़ आगमन दोपहर 12:40 बजे

08744 डोंगरगढ़–रायपुर बुधवार से होगी शुरू : डोंगरगढ़ से दोपहर 01:10 बजे, रायपुर आगमन शाम 04:05 बजे

07891 डोंगरगढ़–कटंगी बुधवार से होगी शुरू : डोंगरगढ़ से सुबह 10:00 बजे, कटंगी आगमन दोपहर 01:30 बजे

07892 कटंगी–डोंगरगढ़ बुधवार से होगी शुरू : कटंगी से दोपहर 03:00 बजे, डोंगरगढ़ आगमन शाम 06:30 बजे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version