OPT पर काम कर रहे थे ज़्यादातर छात्र
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन छात्रों के वीजा रद्द किए गए, उनमें से ज़्यादातर ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) पर थे यानी वे पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में काम कर रहे थे. इस कार्रवाई से प्रभावित छात्रों में से आधे से अधिक को न तो कोई आरोप पत्र मिला, न ही कोई केस चला. कई मामलों में पुलिस से मामूली पूछताछ के बाद भी उनके वीजा रद्द कर दिए गए.
राजनीतिक विरोध नहीं, फिर भी वीजा रद्द
ट्रंप प्रशासन की दलील थी कि वीजा रद्दीकरण के पीछे ‘वाजिब कारण’ होते हैं, जैसे किसी राजनीतिक विरोध प्रदर्शन में भाग लेना. लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन मामलों की जांच की गई, उनमें से केवल दो छात्रों के खिलाफ ऐसा कोई राजनीतिक जुड़ाव मिला.
पुलिस रिकॉर्ड के बावजूद आरोप नहीं
AILA की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि 86% छात्रों का किसी न किसी तरह से पुलिस से संपर्क हुआ था लेकिन उनमें से 33% मामलों को बाद में खारिज कर दिया गया. इनमें से दो छात्र खुद घरेलू हिंसा के पीड़ित थे, जबकि अन्य पर तेज गाड़ी चलाने या पार्किंग नियमों के उल्लंघन जैसे मामूली आरोप थे.
यह भी पढ़ें.. Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे
यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया जमकर डांस, Video